अमर उजाला
Fri, 5 September 2025
आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में ‘द बंगाल फाइल्स’ भी रिलीज हुई। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस फिल्म में सिनेमा जगत के उम्दा कलाकारों ने अभिनय किया है।
जानिए, फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में कौन सा कलाकार किस भूमिका में नजर आया।
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में पल्लवी जोशी ने मां भारती का रोल निभाया है।
अनुपम खेर ने इस फिल्म में महात्मा गांधी की भूमिका निभाई है। विवेक अग्निहोत्री ने अमर उजाला को बताया कि इस किरदार के लिए पहले अनुपम खेर ना कह चुके थे लेकिन आखिर में महात्मा गांधी का रोल करने के लिए तैयार हो गए।
फिल्म में दर्शन कुमार भी नजर आए, उन्होंने शिव पंडित नाम का किरदार निभाया है।
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में मैडमैन चुतर का रोल किया है। इस किरदार में मिथुन चक्रवर्ती को देखकर दर्शक हैरान हो सकते हैं।
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में शाश्वत चटर्जी ने सरदार हुसैनी नाम के एक एमएलए के रोल किया है।
फिल्म में सिमरत कौर ने भारती, राजेश खेरा ने मोहम्मद अली जिन्ना और प्रियांशु चटर्जी ने जस्टिस बैनर्जी का रोल किया है।
ब्लू-सिल्वर स्टाइलिश ड्रेस में अवनीत कौर ने जीता फैंस का दिल