फिल्मों से अचानक रिप्लेस कर दी गईं ये अभिनेत्रियां परिणीति चोपड़ा को एनिमल में रश्मिका मंदाना ने रिप्लेस कर दिया था, हाल ही में निर्देशक ने इस अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी अमीषा पटेल को कहो ना प्यार है में करीना की जगह कास्ट किया गया था ऐश्वर्या राय को चलते-चलते में रानी मुखर्जी ने और वीर जारा में प्रीति जिंटा ने रिप्लेस किया था मुन्नाभाई एमबीबीएस और जब वी मेट पहले भूमिका चावला के पास थी, लेकिन बाद में वे फिल्म से बाहर हो गईं तापसी पन्नू को भूमि पेडनेकर ने पति पत्नी और वो में रिप्लेस किया था दीपिका पादुकोण को मालविका मोहनन ने बियॉन्ड द कलाउ में रिप्लेस कर दिया था एंटरटेनमेंट डेस्क