पर्दे के बेटे संग रियल लाइफ में रोमांटिक हुईं ये हसीनाएं मनोरंजन जगत की ये हसीनाएं अपने ऑनस्क्रीन बेटे के साथ रियल लाइफ में रोमांस फरमा चुकी हैं फिल्म 'मदर इंडिया' में सुनील दत्त की मां बनीं नरगिस दत्त रियल लाइफ में उन्हें दिल दे बैठीं सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में जीशान की मां बनीं रेहाना पंडित ने उन्हें लंबे वक्त तक डेट किया अपर्णा कुमार को अपने ऑनस्क्रीन बेटे हर्षद चोपड़ा से प्यार हो गया था ईशा ग्रोवर अपने ऑनस्क्रीन सौतेले बेटे राम कपूर को दिल दे बैठी थीं किश्वर मर्चेंट ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे सुयश रॉय से शादी रचाई है सीटिए