इन सितारों ने भारतीय परंपरा की उड़ाई खिल्ली आमिर खान के एक विज्ञापन पर काफी विवाद हुआ था, लोगों का मानना था कि वह एक त्योहार का मजाक बनाते दिख रहे हैं रत्ना पाठक शाह ने करवा चौथ मनाने से साफ इनकार कर दिया और कहा मैं पढ़ी लिखी हूं भला ये पागलपंती क्यों करूं रणबीर कपूर के बीफ खाने को लेकर काफी बवाल मच गया था, उन्हें इसके लिए आज तक ट्रोल किया जाता है सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु की एक पूजा में पंडित जी की बात मानने से मना कर दिया और शहद खिलाने वाली रस्म को गलत बताया रिपोर्ट्स के अनुसार नसीरुद्दीन शाह भी रीति-रिवाजों से खुद को अलग ही रखते हैं, इसपर उनका स्टैंड क्लियर माना जाता है आलिया भट्ट ने खुद को नास्तिक बताया था, उनको लेकर भी लोगों का यही मानना है कि वह इंडियन रीति-रिवाजों से खुद को अलग रखती हैं मनोरंजन