अमर उजाला
Fri, 23 June 2023
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अपने नाम की स्पेलिंग बदलने के चलते काफी चर्चा में रहे इस लिस्ट में कई बड़े कलाकार भी शामिल हैं आइए जानते हैं
एक्टर अजय देवगन ने भी अपने नाम की स्पेलिंग बदली थी, एक्टर ने अपने सरनेम से 'ए' हटा लिया था
आयुष्मान अपने पिता के सुझाव पर खुद के नाम की स्पेलिंग बदल चुके हैं, पहले वह Ayushman Khaurana लिखते थे, लेकिन अब उन्होंने Ayushmann Khurrana लिखना शुरू कर दिया है।
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी ज्योतिष विद्या में काफी विश्वास रखती हैं, इसलिए उन्होंने अपना नाम Karishma से बदलकर Karsima कर लिया था
इस लिस्ट में एक्टर रितेश देशमुख का नाम भी शामिल है, एक्टर ने अपने नाम में एक 'i' को बढ़ा दिया है, पहले रितेश अपने नाम की स्पेलिंग Ritesh लिखते थे लेकिन अब वह Riteish लिखते हैं
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नाम की स्पेलिंग बदली है, उन्होंने Urfi से बदलकर अपना नाम Uorfi कर लिया है
एक्टर राजकुमार राव ने भी अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है, एक्टर ने अपने नाम में एक 'm' को बढ़ा दिया है
'बिग बॉस' में बात-बात पर रोती हैं ये एक्ट्रेस