नाम में 'घटजोड़' बना इन सितारों का सफलता मंत्र

अमर उजाला

Fri, 23 June 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अपने नाम की स्पेलिंग बदलने के चलते काफी चर्चा में रहे इस लिस्ट में कई बड़े कलाकार भी शामिल हैं आइए जानते हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम

अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाली रानी मुखर्जी ज्योतिष शास्त्र में काफी विश्वास रखती हैं यही वजह है कि उन्होंने अपने नाम में बदलाव किया है, पहले वह मुखर्जी में 'एच' लगाया करती थीं, लेकिन अब वह बिना एच के ही अपना नाम लिखती हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

एक्टर अजय देवगन ने भी अपने नाम की स्पेलिंग बदली थी, एक्टर ने अपने सरनेम से 'ए' हटा लिया था

Image Credit : social media

आयुष्मान अपने पिता के सुझाव पर खुद के नाम की स्पेलिंग बदल चुके हैं, पहले वह Ayushman Khaurana लिखते थे, लेकिन अब उन्होंने Ayushmann Khurrana लिखना शुरू कर दिया है। 

Image Credit : सोशल मीडिया

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी ज्योतिष विद्या में काफी विश्वास रखती हैं, इसलिए उन्होंने अपना नाम Karishma से बदलकर Karsima कर लिया था

Image Credit : इंस्टाग्राम

सुनील शेट्टी की गिनती भी बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में होती है, सुनील भी अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर चुके हैं पहले वह सुनील को अंग्रेजी में Sunil लिखा करते थे, लेकिन अब उन्होंने इसमें 'e' जोड़ लिया है, एक्टर अब अपना नाम Suniel लिखते हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम

इस लिस्ट में एक्टर रितेश देशमुख का नाम भी शामिल है, एक्टर ने अपने नाम में एक 'i' को बढ़ा दिया है, पहले रितेश अपने नाम की स्पेलिंग Ritesh लिखते थे लेकिन अब वह Riteish लिखते हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नाम की स्पेलिंग बदली है, उन्होंने Urfi से बदलकर अपना नाम Uorfi कर लिया है

Image Credit : urfi javed instagram

एक्टर राजकुमार राव ने भी अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है,  एक्टर ने अपने नाम में एक 'm' को बढ़ा दिया है

Image Credit : सोशल मीडिया

'बिग बॉस' में बात-बात पर रोती हैं ये एक्ट्रेस

Social media
Read Now