छोटे बजट की इन फिल्मों ने बंपर कमाई कर चौंकाया मुंजा का बजट 30 करोड़ का था, इसने 98 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है फिल्म कहानी आठ करोड़ के बजट में बनी थी, फिल्म ने भारत में न 51.55 करोड़ का कलेक्शन किया था विक्की डोनर 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर इसने 35.5 करोड़ बटोर डाले थे फिल्म स्त्री का बजट 20 करोड़ रुपये था, वहीं, इसने 129.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था द कश्मीर फाइल्स का बजट 15 करोड़ रुपये था, इसने 252.9 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर दिग्गजों को चौंका दिया था द केरल स्टोरी का बजट 30 करोड़ रुपये के आसपास था, इसने 242.2 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था बधाई हो 29 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, वहीं, इसने टिकट खिड़की पर 137.61 करोड़ रुपये बटोर डाले थे 12वीं फेल 20 करोड़ के बजट में बनी थी, फिल्म ने 56.75 करोड़ का कारोबार किया था एंटर