अमर उजाला
Sat, 29 April 2023
उर्फी जावेद ने बताया था कि मुंबई में उन्हें किराये का घर नहीं मिल रहा है , उनके कपड़ों और धर्म की वजह से लोग उन्हें किराये पर घर देने से मना कर रहे हैं
'बिग बॉस 16' फेम प्रियंका चाहर चौधरी भी मुंबई में अपने लिए घर की तलाश कर रही हैं ,लेकिन उन्हें घर नहीं मिल पाया है
एक्टर जैन इमाम को मुंबई में अपने पेशा और उनका धर्म की वजह से घर नहीं मिल पा रहा है
अंजुम फकीह ने बताया था कि सिंगल होने के कारण उन्हें किराये पर घर नहीं मिला था
'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम को घर नहीं मिल पाया था, शुरुआती दिनों में उन्हें चॉल में रहना पड़ा था
विनीत रैना को एक्टर होने के कारण लोग घर नहीं दे रहे थे,ऐसे में उन्होंने अपनी मां का सहारा लिया और उन्हें किराये पर घर ढूंढने के लिए कहा
अभिषेक कपूर ने बताया था कि एक्टर होने के कारण सोसायटी उन्हें किराये का घर देने से मना कर देती है
Ind की उर्वशी या Pak की सबा, कौन ज्यादा खूबसूरत?