सालभर भी नहीं चली बॉलीवुड के इन सितारों की शादियां ग्लैमर इंडस्ट्री में शादियां टूटना एक आम बात हो गई है वहीं कई ऐसे कई सितारे हैं भी, जिनकी शादियां एक साल भी नहीं चली हैं रेखा और मुकेश अग्रवाल की की शादी 1990 में हुई थी, मगर शादी के सात महीने बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी, ऐसे इनकी शादी एक साल भी नहीं चली थी करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम की शादी केवल 10 महीने में ही टूट गई थी मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता ने 2017 में शादी रचाई थी, लेकिन इनकी शादी महज 6 महीने में ही टूट गई थी अभिनेता पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा की शादी 11 महीने ही चली थीं, अब जल्द ही अभिनेता कृति खरबंदा के साथ शादी करने वाले हैं ....