द केरल स्टोरी से पहले ये वीमेन सेंट्रिक फिल्में मचा चुकी हैं धमाल अदा शर्मा की द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है इससे पहले बहुत सी वीमेन सेंट्रिक फिल्मों ने भी टिकट खिड़की पर कमाल दिखाया है कंगना की तुन वेड्स मनु रिटर्न्स ने 150.8 करोड़ कमाए थे सोनम कपूर की नीरजा ने बॉक्स ऑफिस पर 75.61 करोड़ का कलेक्शन किया था प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम ने 56.5 करोड़ का बिजनेस किया था कंगना की क्वीन ने टिकट खिड़की पर 61 करोड़ बटोरे थे विद्या बालन की कहानी ने 51.55 करोड़ का कलेक्शन किया था एंटरटेनमेंट डेस्क