पैसों के लिए 'धोखा' देने वाली एक्ट्रेस याद है? टीना देसाई का जन्म 24 फरवरी को बंग्लुरू में हुआ था टीना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी मॉडलिंग के दिलों में टीना ने तकरीबन 150 विज्ञापनों में काम किया टीना ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2011 में आई फिल्म 'ये फासले' से किया था इसके बाद ही साल 2012 में टीना के हाथ हॉलीवुड फिल्म 'द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल' लगी इसी साल टीना किंगफिशर स्विम सूट कैलेंडर में भी नजर आई थीं टीना बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में एक्टिव रही हैं टीना को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर फिल्म 'बॉब बिसवास' में काम करते देखा गया था हालांकि, टीना को 'टेबल नंबर 21' में पैसे के लिए धोखा देने वाली लड़की का किरदार निभाकर प्रसिद्धि मिली थी कंप्लीट