तृप्ति डिमरी कर रही हैं किन ख्वाहिशों का जिक्र? जरा इशारा समझिए

अमर उजाला

Sat, 18 January 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @nupursanon

हाल ही में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में अपनी पिछली वैकेशन की फोटो का कोलाज शेयर किया 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@tripti_dimri

This browser does not support the video element.

इस फोटो के साथ एक रोमांटिक सॉन्ग और एक रेड हार्ट का इमोजी भी तृप्ति ने लगाया हुआ है 

Video Credit : इंस्टाग्राम-@tripti_dimri

तृप्ति की फोटो के साथ जो रोमांटिक सॉन्ग लगा हुआ है, उसके बोल कुछ यूं हैं- ‘क्यों हजार गुलमोहर से भर गयी हैं ख्वाहिशों की टहनियां, ना जानू, ना जानू…’ 

Image Credit : इंस्टाग्राम@TriptiiDimri

इस रोमांटिक सॉन्ग के जरिए कहीं तृप्ति डिमरी अपने प्यार में होने की गवाही तो नहीं दे रही हैं। पिछले कुछ समय से उनका नाम सैम मर्चेंट के साथ जोड़ा जा रहा है

Image Credit : इंस्टाग्राम@tripti_dimri

सोशल मीडिया पर सैम मर्चेंट को उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। इसकी वजह यही है कि दोनों एक ही जगह वैकेशन पर जाते हैं।अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर उस लाेकेशन की फोटो भी एक जैसी ही शेयर करते हैं,  बस दोनों एक-दूसरे की तस्वीर में नहीं होते है

Image Credit : इंस्टाग्राम

पिछले दिनों भी तृप्ति और सैम ने स्वीडन की नॉर्दर्न लाइट्स वाली फोटो, अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। ध्यान से देखने पर दोनों की तस्वीरें एक ही जगह की नजर आती हैं। पहले भी दोनों फिनलैंड की वैकेशन की फोटो इस तरह शेयर कर चुके हैं 

Image Credit : इंस्टाग्राम@TriptiiDimri

इस तरह देखा जाए तो तृप्ति रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी अपने रिश्ते को फैंस या मीडिया के सामने पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं करती हैं

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@TriptiiDimri

तृप्ति के करियर फ्रंट की बात की जाए तो वह साल 2025 में फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी

Image Credit : इंस्टाग्राम

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही ढेर हुई 'आजाद', जानें कलेक्शन

यूट्यूब
Read Now