अमर उजाला
Wed, 31 December 2025
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में बनी हुई है।
हालांकि, फिल्म का प्रदर्शन वैसा नहीं है, जिसकी उम्मीद मेकर्स ने की थी। जबकि फिल्म का प्रमोशन काफी जोरदार तरीके से हुआ था।
लेकिन फिल्म रिलीज हुए अब लगभग एक हफ्ता पूरा हो चुका है, लेकिन फिल्म का कलेक्शन अभी भी 30 करोड़ रुपए तक भी नहीं पहुंच पाया है।
छठे दिन मंगलवार को ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इससे पहले सोमवार को भी फिल्म की कमाई 1.75 करोड़ रुपए ही रही थी।
इस तरह से छह दिनों में ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का कुल कलेक्शन सिर्फ 27 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया है।
ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन जैसे बड़े बैनर के तले बनी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती नजर आ रही है।
फिल्म की कहानी को कमजोर बताया जा रहा है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
मंगलवार भी ‘धुरंधर’ का बजा डंका, छब्बीसवें दिन कितनी रही कमाई?