अमर उजाला
Fri, 1 December 2023
90 के दशक से बॉलीवुड पर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले गायक उदित नारायण आज भी कई दिलों पर राज करते हैं
उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को हुआ था
गायक ने अपनी जिंदगी में चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं
कम ही लोग जानते हैं कि उदित नारायण ने दो शादियां की हैं
साल 2006 में रंजना नारायण ने दावा किया कि उदित नारायण उनके पति हैं, लेकिन उदित इस बात नकारते रहे। फिर रंजना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर फोटोज और डाक्यूमेंट्स दिखाने के बाद उदित शादी की बात पर राजी हुए
शादीशुदा होते हुए भी उदित नारायण ने साल 1985 में दीपा नारायण के साथ सात फेरे लिए थे। दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण हुआ
फ्लॉप की कगार पर टाइगर 3-फर्रे, 12वीं फेल ने दिखाया कमाल