अपने नए 'अप्सरा' लुक पर उर्फी हुईं ट्रोल उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक और फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया है हमेशा सज-संवरकर आने वाली उर्फी इस बार अजीब किस्म से तैयार होकर आई हैं उर्फी ने मेकअप तो खूब किया हुआ है, लेकिन वह करीने से तैयार नहीं हुईं...इस वजह से उनका लुक जंच नहीं रहा है उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है, इसमें गाना चल रहा है, 'अप्सरा आई...' यूजर्स को उर्फी का लुक कतई पसंद नहीं आ रहा और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है ------