उर्फी के 'डर्टी लुक' ने फाख्ता किए होश उर्फी जावेद हर दम अपने लुक्स से लोगों को हैरान और परेशान करती रहती हैं बीते दिन से उर्फी अपने 'डर्टी' लुक को लेकर चर्चाओं में हैं जहां कल उर्फी 'डर्टी' लिखी हुई ब्रालेट पहने और बिना आइब्रो के नजर आई थीं वहीं आज उर्फी का एक नया लुक सामने आया है उर्फी अपने इस भेस में ऑफ शोल्डर गाउन पहने नजर आ रही हैं, जिस पर 'डर्टी' लिखा है अजीब सी आंखें, पिंक बाल उर्फी का यह रूप देखकर सभी का सिर घूम गया है उर्फी का यह लुक लोगों को सच में डर्टी लग रहा है उर्फी जावेद