वरुण-लावण्या के रिसेप्शन में पहुंचे ये सितारे साउथ सिनेमा के स्टार कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं वरुण-लावण्या ने इटली के टस्कनी में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं वरुण-लावण्या ने आज 5 नवंबर को हैदराबाद के एन कन्वेंशन सेंटर में रिसेप्शन पार्टी दी है नागा चैतन्य वरुण और लावण्या की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हैं मेगा स्टार चिरंजीवी भी दोनों के रिसेप्शन में शामिल हुए, कपल ने चिरंजीवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी के रिसेप्शन में साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप भी शामिल हुए। ...................