अमर उजाला
Thu, 17 April 2025
आज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने वेटरन एक्ट्रेस रेखा का शानदार लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
रेखा हमेशा की तरह साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं
इस बार रेखा की साड़ी में सोने और चांदी की जरी से काम किया हुआ है
इन तस्वीरों में रेखा हल्के हरे रंग की कोरा सिल्क बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं
रेखा की इन तस्वीरों पर मनीष ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी प्रतिष्ठित और आकर्षक रेखाजी के बारे में हमेशा एक रेखा होती है'
आगे मनीष ने लिखा, 'हाथ से बुनी हुई चार्टरेज बनारसी कोरा सिल्क साड़ी पहने हुए, जिस पर सोने और चांदी की जरी के साथ गुलाबी रंग की एक नाजुक झलक दिखाई देती है'
रेखा के इस लुक पर फैंस फायर और दिल वाले इमोजी बरसा रहे हैं
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के लिए पढ़े कसीदे