अमर उजाला
Sun, 18 January 2026
इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स 10 साल पहले की थ्रोबैक फोटो शेयर कर रहे हैं। इसी ट्रेंड को एक्टर विजय वर्मा ने भी फॉलो किया है।
साल 2016 को वह अपने लिए ऐसा साल मानते हैं, जाे उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ।
साझा की गई तस्वीरों में वह अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के साथ नजर आ रहे हैं।
रूमर्ड गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख के साथ भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है।
साथ ही तस्वीरों के साथ एक कैप्शन भी विजय वर्मा लिखते हैं। उन्होंने लिखा, ‘2016 मेरे लिए एक तरह से ऐसा साल था, जो मील का पत्थर साबित हुआ।’
वह आगे लिखते हैं, ‘मुझे बिग बी और शूजीत दा के साथ फिल्म ‘पिंक’ में काम करने का मौका मिला। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मिला।’
आखिर में वह पोस्ट में लिखते हैं, ‘कुल मिलाकर फेम मिला, साथ ही खूब सारी मस्ती भी की।’
विजय वर्मा के करियर फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह एक फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में नजर आए थे।
'मेरी ताकत, मेरा घर हो तुम'; वाइफ शूरा के जन्मदिन पर अरबाज ने दी बधाई