बेहतरीन संगीतकार के साथ शानदार निर्देशक भी हैं विशाल भारद्वाज विशाल भारद्वाज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं उन्होंने माचिस, सत्या और इश्किया समेत कई फिल्मों के सुपरहिट गानों को कंपोज किया है गॉडमदर के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है अपने करियर में विशाल ने मकबूल, ओमकारा, हैदर, कमीने और सात खून माफ जैसी फिल्में बनाई हैं निर्देशन करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म मकड़ी से की थी बेहतरीन संगीतकार और निर्देशक के साथ वह बहुत अच्छे गायक भी हैं एंटर