क्या बांद्रा की हर बिल्डिंग में है करिश्मा कपूर का फ्लैट? इस एक्टर ने किया दावा

अमर उजाला

Tue, 27 January 2026

Image Credit : इंस्टाग्राम
अभिनेत्री करिश्मा कपूर 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री हैं, आज भी उनका आकर्षण बरकरार है
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

हाल ही में एक एक्टर ने लोलो को लेकर दावा किया है कि मुंबई के बांद्रा की हर बिल्डिंग में उनका घर है

Image Credit : इंस्टाग्राम

दरअसल, यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने किया है

Image Credit : सोशल मीडिया
अक्षय कुमार ने गेम शो 'व्हील्स ऑफ फॉर्च्यून' में करिश्मा कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि 'बांद्रा में हर बिल्डिंग में इनका एक फ्लैट है'
Image Credit : सोशल मीडिया
अक्षय ने कहा, 'बिल्डिंग के बाहर लगे बोर्ड पर 'K Kapoor' लिखा है, वो अपना पूरा नाम नहीं लिखते हैं'...करिश्मा की मां बबीता कपूर के नाम की भी नेमप्लेट है, जिस पर 'B Kapoor' लिखा है'
Image Credit : एक्स

अक्षय ने कहा, 'जब मैंने इन लोगों से पूछा कि इतने फ्लैट्स क्यों खरीद रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह सैंटाक्रूज और खार भी पहुंचना चाहते हैं, लेकिन ये ईमानदार लोग हैं, इसलिए एक बिल्डिंग के एक फ्लैट ही खरीदते हैं'

Image Credit : इंस्टाग्राम

अक्षय ने हंसते हुए कहा, 'करिश्मा हर दिन अलग-अलग फ्लैट्स में सोती है', इस पर करिश्मा ने कहा, 'ये तो पूरे जुहू के मालिक हैं'

Image Credit : इंस्टाग्राम

बेबी शॉवर में रणदीप हुड्डा ने लुटाया पत्नी लिन पर प्यार, देखें तस्वीरें

इंस्टाग्राम
Read Now