अमर उजाला
Tue, 27 January 2026
हाल ही में एक एक्टर ने लोलो को लेकर दावा किया है कि मुंबई के बांद्रा की हर बिल्डिंग में उनका घर है
दरअसल, यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने किया है
अक्षय ने कहा, 'जब मैंने इन लोगों से पूछा कि इतने फ्लैट्स क्यों खरीद रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह सैंटाक्रूज और खार भी पहुंचना चाहते हैं, लेकिन ये ईमानदार लोग हैं, इसलिए एक बिल्डिंग के एक फ्लैट ही खरीदते हैं'
अक्षय ने हंसते हुए कहा, 'करिश्मा हर दिन अलग-अलग फ्लैट्स में सोती है', इस पर करिश्मा ने कहा, 'ये तो पूरे जुहू के मालिक हैं'
बेबी शॉवर में रणदीप हुड्डा ने लुटाया पत्नी लिन पर प्यार, देखें तस्वीरें