अमर उजाला
Sun, 23 November 2025
शनिवार को कृति सेनन साउथ एक्टर धनुष के साथ अपनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थीं।
दिल्ली में ही कृति पैदा हुईं और पली-बढ़ी हैं। लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि कॉलेज लाइफ को एंज्वॉय नहीं कर पाईं।
कृति एएनआई से बातचीत में कहती हैं, ‘मैंने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पढ़ाई की है। वहां पर यूनिफॉर्म पहनी जाती थी इसलिए मैं वहां नॉर्थ कैंपस वाली कॉलेज लाइफ को जी नहीं पाई।’ जबकि कृति की बहन नुपुर ने नॉर्मल कॉलेज लाइफ एंज्वॉय की।
कृति सेनन आगे कहती हैं, ‘मैं कॉलेज के दिनों में बहुत पढ़ती थी, इस वजह से कॉलेज लाइफ काे एंज्वॉय नहीं किया। साथ ही बहन से जलन भी होती थी।’
कृति आगे कहती हैं, ‘मैं जलती थी अपनी बहन नुपुर से। असल में वही कॉलेज लाइफ जी रही थी।’
जब फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के लिए कृति को दिल्ली के कॉलेज कैंपस में शूटिंग करने का मौका मिला तो उनकी मन की मुराद पूरी हो गई। वह कहती हैं, ‘जब डायरेक्टर आनंद सर ने बताया कि हम डीयू में शूटिंग कर रहे हैं तो मैं बहुत एक्साइटेड थी। इस तरह मेरा एक सपना पूरा हो गया।’
कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ जल्द रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट 28 नवंबर है।
फराह खान व्लॉगिंग से हुईं मालामाल, बाेलीं- पूरे करियर में इतना पैसा नहीं कमाया…