'यारियां' की री-रिलीज से पहले दिव्या ने साझा की भावुक पोस्ट दिव्या खोसला ने फिल्म 'यारियां' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म अब एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस खास मौके पर दिव्या ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "मेरी डेब्यू फिल्म 'यारियां' कल फिर से रिलीज हो रही है।" दिव्या ने आगे लिखा, "पहली बार इसे देखने पर जो प्यार मिला, उसको लेकर अब भी पुरानी और अच्छी भावनाएं याद आ रही हैं। उन्होंने आगे लिखा, "सिक्किम और दार्जिलिंग की सबसे ऊंची चोटियों तक चढ़कर इसे बनाया था।" दिव्या ने पोस्ट में अपनी मेहनत और प्यार को भी बताया और सेट की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। ENT