इस साल बॉक्स ऑफिस पर हुआ इन फिल्मों का आमना-सामना आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'पठान' के साथ 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' भी रिलीज हुई थी इस साल अगस्त में अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' और सनी देओल की 'गदर 2' एक ही दिन रिलीज हुईं, गदर 2 जहां ब्लॉकबस्टर रही, वहीं ओएमजी 2 ने भी अच्छी कमाई की इसी तरह 'एनिमल' और सैम बहादुर भी इस महीने एक ही दिन रिलीज हुईं और दोनों ही फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई हैं अब इस साल का दिलचस्प बॉक्स ऑफिस महामुकाबला होने जा रहा है, शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' एक दिन के आगे पीछे रिलीज हो रही हैं 'डंकी' जहां 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है, वहीं 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होगी --