अमर उजाला
Sun, 21 December 2025
इन दिनों आदित्य धर निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। लेकिन इस फिल्म की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं।
हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इस फिल्म को लेकर एक वीडियो बनाया है। जिसमें वह फिल्म को प्रोपेगेंडा वाली फिल्म बता रहे हैं।
ध्रुव राठी अक्सर राजनीतिक विषयों पर वीडियो बनाते हैं, सोशल मीडिया पर इस यूट्यूबर की फैन फॉलोइंग भी काफी है।
अपने हालिया वीडियो में ध्रुव राठी ने कहा, ‘फिल्म ‘धुरंधर’ को अच्छी तरह से बनाया गया है। लेकिन ऐसा प्रोपेगेंडा ज्यादा खतरनाक होता है। जबकि ‘द ताज स्टोरी’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फिल्में खतरनाक नहीं थीं, क्योंकि वे बकवास फिल्में थीं।’
वह अपने वीडियो में आगे कहते हैं, ‘दिक्कत यह है कि ‘धुरंधर’ आपको बार-बार बताती है कि यह असली घटनाओं से प्रेरित है। ट्रेलर में भी ऐसा कहा गया है।’
ध्रुव ने आगे अपने वीडियो में कहा, ‘फिल्म ‘धुरंधर’ में 26/11 हमलों के असली फुटेज दिखाए गए हैं। आतंकवादियों और उनके हैंडलर्स के बीच बातचीत की असली ऑडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया गया है।’
यूट्यूबर आगे कहता है, ‘फिल्म ‘धुरंधर’ में पाकिस्तान के ल्यारी में रहने वाले असली गैंगस्टर्स और पुलिस वालों का भी यूज किया गया है।’
आखिर में वह अपने वीडियो में फिल्म ‘धुरंधर’ को एक प्रोपेगेंडा फिल्म करारा देते हैं। अब तक फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने इस वीडियो पर कोई जवाब नहीं दिया है। 'धुरंधर' में लीड रोल में रणवीर सिंह हैं।
ट्रेडिशनल ड्रेस में एशा देओल का स्टनिंग लुक