अमर उजाला
Sat, 20 December 2025
हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने जावेद अख्तर के एक पुराने बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जावेद अख्तर ने एक पिछले दिनों स्टैंडअप कॉमेडियन को लेकर कहा था, ‘अगर आपकी बातचीत फीकी है, तो आप उसमें कुछ गाली-गलौज वाली भाषा डाल देंगे। अगर आप काफी समझदार हैं, तो आपको इसकी जरूरत नहीं है।’
जावेद अख्तर के स्टैंडअप कॉमेडियन पर दिए गए बयान पर अब जाकिर खान ने अपना पक्ष रखा है।
जाकिर खान ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘मैं जावेद अख्तर जी का बहुत सम्मान करता हूं। मुझे उनका काम बहुत पसंद है। एक कलाकार के तौर पर, हम अक्सर दूसरे कलाकारों की तारीफ करते हैं, जो समय के साथ बदलते हैं।
वह आगे कहते हैं, ‘जावेद अख्तर बहुत पढ़ते हैं। एक लेखक के तौर पर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उस हिसाब से कॉमेडियन पर उनकी टिप्पणी सही है।’
जाकिर खान एक तरह जावेद अख्तर की टिप्पणी को सही कहते हैं। लेकिन आगे एक बात और कहते हैं।
जाकिर खान का कहना है, ‘अगर किसी की भाषा में अपशब्द हैं, तो आप उसे रोक नहीं सकते हैं। जैसे-जैसे लोग बड़े होते हैं, वे सीखते हैं और कुछ चीजों से बचते हैं। लेकिन आप किसी पर उंगली नहीं उठा सकते हैं।’
500 करोड़ी बनने के करीब पहुंची ‘धुरंधर’, 15 दिनों में कुल इतनी हुई कमाई