क्रू-गॉडजिला x कॉन्ग का दबदबा बरकरार, अन्य फिल्मों की रही धीमी रफ्तार

अमर उजाला

Wed, 10 April 2024

Image Credit : सोशल मीडिया
क्रू और गॉडजिला एक्स कॉन्ग बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं
 
Image Credit : सोशल मीडिया
क्रू ने 12वें दिन दो करोड़ 14 लाख रुपये के बिजनेस के साथ कुल 62.14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं
 
Image Credit : सोशल मीडिया
गॉडजिला x कॉन्ग ने 12वें दिन दो करोड़ 10 लाख की कमाई के साथ कुल 76.28 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं
 
Image Credit : अमर उजाला ब्यूरो, मु्ंबई
स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने 19वें दिन 60 लाख रुपये की कमाई की, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 21.6 करोड़ रुपये हो गया है
 
Image Credit : सोशल मीडिया
मडगांव एक्सप्रेस ने 19वें दिन 75 लाख रुपये की कमाई के साथ कुल 23.65 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं
 
Image Credit : सोशल मीडिया
शैतान ने 33 लाख रुपये की कमाई के साथ कुल 143.95 करोड़ का कलेकशन कर लिया है
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

दिल्ली में लगा 'हीरामंडी' का 'डायमंड बाजार', जमी सितारों की महफिल

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Read Now