बॉक्स ऑफिस पर नानी का अर्धशतक, रविवार को सूर्या की ‘रेट्रो’ पर भारी पड़ी ‘हिट 3’

अमर उजाला

Mon, 5 May 2025

Image Credit : सोशल मीडिया

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तमिल स्टार सुर्या और तेलुगु स्टार नानी की आपस में भिड़ंत देखने को मिल रही है। 

Image Credit : सोशल मीडिया

क्योंकि एक ओर सूर्या की ‘रेट्रो’ सिनेमाघरों में चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर नानी की ‘हिट 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए हुए है।

Image Credit : सोशल मीडिया

शुरूआती चार दिनों में नानी की ‘हिट 3’ सूर्या की ‘रेट्रो’ पर भारी पड़ती दिख रही है। 

Image Credit : सोशल मीडिया

अपने चौथे दिन पहले रविवार को ‘हिट 3’ ने 9.50 करोड़ की कमाई की।

Image Credit : x

इसके साथ ही नानी की फिल्म ने चार दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और फिल्म की कमाई 51.40 करोड़ हो गई।

Image Credit : x

वहीं अगर बात करें सूर्या की ‘रेट्रो’ की तो ‘रेट्रो’ ने चौथे दिन अपने पहले रविवार को 8 करोड़ की कमाई की।

Image Credit : इंस्टाग्राम@actorsuriya

शुरूआती चार दिन बीत जाने के बाद भी और एक दिन का अतिरिक्त वीकेंड मिलने के बाद भी सूर्या की फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई। चार दिनों में ‘रेट्रो’ की कमाई सिर्फ 43 करोड़ ही हुई है।

Image Credit : सोशल मीडिया

शुरूआती चार दिनों के आंकड़ों को देखें तो ‘रेट्रो’ ‘हिट 3’ से पिछड़ती नजर आ रही है। ऐसे में अब आगे वीक डे पर रेट्रो अपनी कमाई में कितनी बढ़ोत्तरी कर पाती है, ये देखने वाली बात होगी।

Image Credit : सोशल मीडिया

वेव्स समिट का हिस्सा बनकर खुश हुईं रुपाली गांगुली, साझा की तस्वीरें

इंस्टाग्राम@rupaliganguly
Read Now