अमर उजाला
Mon, 5 May 2025
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तमिल स्टार सुर्या और तेलुगु स्टार नानी की आपस में भिड़ंत देखने को मिल रही है।
क्योंकि एक ओर सूर्या की ‘रेट्रो’ सिनेमाघरों में चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर नानी की ‘हिट 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए हुए है।
शुरूआती चार दिनों में नानी की ‘हिट 3’ सूर्या की ‘रेट्रो’ पर भारी पड़ती दिख रही है।
अपने चौथे दिन पहले रविवार को ‘हिट 3’ ने 9.50 करोड़ की कमाई की।
इसके साथ ही नानी की फिल्म ने चार दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और फिल्म की कमाई 51.40 करोड़ हो गई।
वहीं अगर बात करें सूर्या की ‘रेट्रो’ की तो ‘रेट्रो’ ने चौथे दिन अपने पहले रविवार को 8 करोड़ की कमाई की।
शुरूआती चार दिन बीत जाने के बाद भी और एक दिन का अतिरिक्त वीकेंड मिलने के बाद भी सूर्या की फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई। चार दिनों में ‘रेट्रो’ की कमाई सिर्फ 43 करोड़ ही हुई है।
शुरूआती चार दिनों के आंकड़ों को देखें तो ‘रेट्रो’ ‘हिट 3’ से पिछड़ती नजर आ रही है। ऐसे में अब आगे वीक डे पर रेट्रो अपनी कमाई में कितनी बढ़ोत्तरी कर पाती है, ये देखने वाली बात होगी।
वेव्स समिट का हिस्सा बनकर खुश हुईं रुपाली गांगुली, साझा की तस्वीरें