अमर उजाला
Sun, 17 August 2025
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती नजर आ रही है।
फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
बीते शनिवार को फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शुक्रवार को इसने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस हिसाब से 'महावतार नरसिम्हा' ने ताजा अपडेट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर 23 दिनों में कुल 202.91 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
आपको बताते चलें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर बहुत धीमी शुरुआत करते हुए मात्र 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि इसके बाद फिल्म ने जबरस्त छलांग लगाई।
इस फिल्म के बजट की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 4 करोड़ रुपये में बनाया गया है।
'महावतार नरसिम्हा' फिल्म की कहानी विष्णु पुराण पर आधारित है, जिसमें भगवान नरसिम्हा के अवतार को दर्शाया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ में जोरदार भिडंत, जानें इनकी कमाई