अमर उजाला
Wed, 27 August 2025
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती दिख रही है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंगलवार को फिल्म ने 3.66 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सोमवार को इसने 3.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
अभी तक 13 दिनों में 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर 264.3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन और सत्यराज अहम किरदार में हैं।
वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ की बात करें, तो इसने भी मंगलवार को अच्छा कलेक्शन किया।
फिल्म ने मंगलवार को 2.76 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 2.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस हिसाब से 'वॉर 2' ने अभी तक 13 दिनों में 227.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इस समय 'वॉर 2' और 'कुली' में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें 'कुली' ने 'वॉर 2' को पछाड़ दिया है।
मंगलवार को ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई में फिर आया उछाल, इतना रहा कलेक्शन