अमर उजाला
Thu, 8 May 2025
बॉक्स ऑफिस पर नानी की ‘हिट 3’ एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।
जबकि दूसरी ओर एक्टर सूर्या की ‘रेट्रो’ भी धीमे-धीमे करके 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
गुरुवार को आठवें दिन नानी की ‘हिट 3’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपए की कमाई की है।
जिसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर आठ दिन बिताने के बाद ‘हिट 3’ की कुल कमाई अब 63.40 करोड़ पहुंच गई है।
जबकि दूसरी ओर सूर्या की ‘रेट्रो’ नानी की ‘हिट 3’ से पिछड़ती दिख रही है।
‘रेट्रो’ ने अपनी रिलीज के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ की कमाई की।
जिसके साथ ही ‘रेट्रो’ की कुल कमाई अब 52.70 करोड़ हो गई है। जो कि नानी की ‘हिट 3’ से कम है।
‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ 1 मई को एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी मिसाइलें देख अनुपम खेर को हुई चिंता, भाई बोला- ‘हम मिसाइल गिरने ही नहीं दे रहे’