सात दिन में मैदान-BMCM ने की कितनी कमाई? अन्य फिल्मों का भी जानें हाल अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है सातवें दिन दो करोड़ 50 लाख के कलेक्शन के साथ फिल्म की कुल कमाई 48.2 करोड़ रुपये हो गई है मैदान का हाल टिकट खिड़की पर ठीक नजर नहीं आ रहा है फिल्म ने बुधवार को दो करोड़ रुपये की कमाई की, अब मैदान का कुल कलेक्शन 27.1 करोड़ रुपये हो गया है 20वें दिन क्रू ने अच्छी कमाई की है, 84 लाख के कलेक्शन के साथ फिल्म की कुल कमाई 71.39 करोड़ रुपये हो गई है गॉडजिला x कॉन्ग ने 20वें दिन 40 लाख रुपये की कमाई की है एंटरटेनमेंट डेस्क