अनन्या को स्कूल में किया जाता था बुली, पतलेपन को लेकर चिढ़ाते थे सब

अमर उजाला

Tue, 10 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @ ananyapanday

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ananyapanday

आज अनन्या की गिनती इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में होती है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@ananyapanday

अनन्या को सोशल मीडिया पर लोगों ने फैशन आइकन कहना भी शुरू कर दिया है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ananyapanday

अब हाल ही में, अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उन्हें स्कूल में काफी बुली किया जाता था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ananyapanday

अनन्या ने कहा कि जब मैं छोटी थी तो स्कूल में मुझे परेशान किया जाता था कि मैं फ्लैट स्क्रीन हूं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ananyapanday

बाद में मैंने देखा कि यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं होता है, इसलिए मैंने डिसाइड किया कि अगर मैं इसके बारे में बात करूंगी तो यह किसी को कम अकेला फील कराएगा
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@ananyapanday

मोनालिसा का दिखा खूबसूरत अंदाज

इंस्टाग्राम @aslimonalisa
Read Now