अमर उजाला
Sun, 16 March 2025
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 30वें दिन भी शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म ने वीकएंड पर एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और अन्य दिनों की तुलना में इसने शनिवार को अधिक कमाई की।
शनिवार को फिल्म ने आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये बटोरे थे।
चौथे हफ्ते में इस फिल्म ने 55.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया, अब पांचवें सप्ताह में भी यह अच्छी कमाई कर रही है।
फिल्म 600 करोड़ी क्लब की ओर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में तेलुगु संस्करण में भी फिल्म को रिलीज किया गया, जिससे इसके प्रदर्शन को और बल मिला।
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात की जाए तो इसने अब तक 554.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर का क्या हो गया ब्रेकअप?