अमर उजाला
Sun, 5 January 2025
90 के दशक में टीवी-फिल्मों में कई चाइल्ड आर्टिस्ट खूब पॉपुलर हुए। यहां हम आपको उन मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जो अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं
किंशुक वैद्य
सीरियल ‘शाका लाका बूम’ में संजू का रोल निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट किंशुक वैद्य भी बड़े हो चुके हैं, उन्होंने 2024 में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है।
हंसिका मोटवानी
सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ और दूसरे कई टीवी सीरियल की चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका मोटवानी ने फिल्मों में बतौर हीरोइन काम किया। साल 2022 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया से शादी की
झनक शुक्ला
चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला 90 के दशक में सीरियल ‘करिश्मा का करिश्मा’ में नजर आईं। दिसंबर 2024 में उन्होंने स्वप्निल नाम के व्यक्ति से शादी की है।
आदित्य नारायण
सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिव रहे हैं। वह भी एक खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी गुजार रहे हैं, उन्होंने 2020 में श्वेता अग्रवाल से शादी की
आदित्य कपाड़िया
‘जस्ट मोहब्बत’ 90 के दशक का एक पॉपुलर सीरियल रहा है, इसमें चाइल्ड आर्टिस्ट आदित्य कपाड़िया नजर आए। वह भी साल 2021 में तन्वी ठक्कर से शादी कर चुके हैं
कैसे करोड़ों की मालकिन बनीं धनश्री, जानें चहल की पत्नी के पास कहां से आता है इतना पैसा?