अमर उजाला
Sun, 3 November 2024
दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लकी भास्कर' रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं
इस फिल्म को लेकर एक अफवाह फैल रही थी कि फिल्म के लिए पहले अभिनेता नानी से संपर्क किया गया था
कहा जा रहा था कि नानी के द्वारा इनकार करने के बाद ये फिल्म दुलकर सलमान को मिली थी
हालांकि, 123 तेलुगु डॉट कॉम के एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस पर सच्चाई सामने आ चुकी है
रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिट के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि नानी द्वारा फिल्म को अस्वीकार करने की बात झूठी है
निर्माताओं के दिमाग में हमेशा दुलकर सलमान थे और उनका नाम वेंकी एटलुरी और सह-निर्माता त्रिविक्रम श्रीनिवास ने सुझाया था
अभिनय भी कर चुके हैं 'भूल भुलैया 3' के निर्देशक