क्या 'लकी भास्कर' के लिए दुलकर सलमान नहीं नानी थे पहली पसंद? सामने आई सच्चाई

अमर उजाला

Sun, 3 November 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम


दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लकी भास्कर' रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @dqsalmaan

इस फिल्म को लेकर एक अफवाह फैल रही थी कि फिल्म के लिए पहले अभिनेता नानी से संपर्क किया गया था

Image Credit : इंस्टाग्राम @dqsalmaan

कहा जा रहा था कि नानी के द्वारा इनकार करने के बाद ये फिल्म दुलकर सलमान को मिली थी

Image Credit : इंस्टाग्राम

हालांकि, 123 तेलुगु डॉट कॉम के एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस पर सच्चाई सामने आ चुकी है

Image Credit : इंस्टाग्राम

रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिट के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि नानी द्वारा फिल्म को अस्वीकार करने की बात झूठी है

Image Credit : इंस्टाग्राम

निर्माताओं के दिमाग में हमेशा दुलकर सलमान थे और उनका नाम वेंकी एटलुरी और सह-निर्माता त्रिविक्रम श्रीनिवास ने सुझाया था

Image Credit : एक्स@SitharaEntertainments

अभिनय भी कर चुके हैं 'भूल भुलैया 3' के निर्देशक

इंस्टाग्राम @aneesbazmee
Read Now