ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित कंटेस्टेंट पहुंची 'केबीसी', करोड़पति बनी तो करेगी ये काम 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन की दमदार शुरूआत के बाद इसमें आने वाले प्रतिभागियों की भावुक कहानियों को सुनने का सिलसिला भी शुरू हो गया है इस मशहूर क्विज शो में अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाले लोग हिस्सा लेते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं शो के नए एपिसोड में एक बार फिर से कंटेस्टेंट की भावुक कर देने वाली कहानी सुनने को मिलेगी दरअसल, 'केबीसी 16' के नए एपिसोड में नरेशी मीणा नाम की एक टीचर दिखाई देंगी, जो जोधपुर की रहने वाली हैं नरेशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और वो एक करोड़ प्राइज मनी वाले सवाल तक पहुंचती दिखेंगी, यहां तक आने के लिए उन्होंने 14 सवालों के सही-सही जवाब दिए हैं हालांकि, एपिसोड आने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या वो करोड़पति बनेंगी या नहीं, नरेशी करोड़पति बनकर अपना इलाज कराना चाहती हैं ्