अमर उजाला
Sat, 30 August 2025
इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर ‘परम सुंदरी’ के रूप में एक नई फिल्म रिलीज हुई है।
अब इस नई फिल्म के रिलीज होते ही ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की कमाई पर असर पड़ा है।
बीते शुक्रवार को नई फिल्म के रिलीज के बाद ‘कुली’ की कमाई में गिरावट देखने को मिली।
16वें दिन शुक्रवार को ‘कुली’ ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए की ही कमाई की।
इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस तरह से अब फिल्म का कुल कलेक्शन 273.25 करोड़ रुपए हो गया है।
वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को इस शुक्रवार तगड़ा झटका लगा है।
अपने 16वें दिन ही ‘वॉर 2’ की कमाई लाखों में सिमट गई और फिल्म सिर्फ 65 लाख रुपए ही जुटा पाई।
जबकि इससे पहले गुरुवार को ‘वॉर 2’ ने 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तरह से 16 दिनों में ‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन 231.90 करोड़ रुपए ही रहा है।
ओपनिंग डे पर 'परम सुंदरी' ने की जबरदस्त शुरुआत, कमाए इतने करोड़