अमर उजाला
Mon, 30 September 2024
अनन्या पांडे अपनी नई फिल्म कंट्रोल को लेकर चर्चा में चल रही हैं
अभिनेत्री जोरो-शोरों से इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं
अनन्या की यह फिल्म एआई पर बनी है, अब हाल ही में अनन्या से आलिया को लेकर एक सवाल पूछा गया, जिसके जवाब को लेकर उनकी खूब सहाना हो रही है
फिल्मीज्ञान के साथ एक साक्षात्कार में अनन्या ने पूछा गया कि लोग उनकी आलिया के साथ तुलना करते हैं, इस पर वह क्या सोचती हैं
इसके जवाब में अनन्या ने कहा कि यह एक बड़ा कॉम्प्लीमेंट हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैंने आज तक वह लेवल भी छुआ है, जो आलिया ने आज तक किया है
अनन्या के इस जवाब की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं
'फुटपाथ से लड़कर आए लड़के को इतना बड़ा सम्मान', दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बोले मिथुन