अमर उजाला
Sun, 20 October 2024
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं
डेनियल वेबर का जन्म 20 अक्तूबर 1978 में हुआ था
इस खास मौके पर जानते हैं कि सनी और डेनियल की मुलाकात कब और कैसे हुई थी
सनी और डेनियल की पहली मुलाकात लॉस वेगास में हुई थी, उस समय तक सनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बन चुकी थीं
ये दोनों एक कॉमन दोस्त की पार्टी में पहुंचे थे, डेनियल सनी की खूबसूरती से बहुत प्रभावित हुए, उसी वक्त डेनियल ने सनी को अप्रोच किया और उन्होंने मना कर दिया
डेनियल और सनी अपनी पहली डेट पर पांच घंटे तक साथ रहे, दोनों ने खूब बातें की, सनी भी डेनियल से काफी प्रभावित हुईं, कुछ और दिन डेट करने के बाद सनी ने आखिरकार साल 2011 में सिख और जेविश रीति के अनुसार डेनियल से शादी कर ली
कृति सेनन का बोल्ड अंदाज