'मिराय’ को पछाड़ कमाई में नंबर 1 बनी ‘डेमन स्लेयर’, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

अमर उजाला

Sat, 13 September 2025

Image Credit : एक्स

जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Image Credit : एक्स

इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त शुरुआत की। 

Image Credit : एक्स

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये कमाए। 

Image Credit : एक्स

शुक्रवार को कई भारतीय फिल्में रिलीज हुई, जिसमें 'जुगनुमा', 'मिराय' जैसी फिल्में शामिल रहीं, लेकिन 'डेमन स्लेयर' ने पहली दिन की कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया।

Image Credit : एक्स

'डेमन स्लेयर' फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन में रिलीज हुई है।

Image Credit : एक्स

फिल्म की कहानी मशहूर मंगा सीरीज Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba के इनफिनिटी कैसल आर्क पर आधारित है।

Image Credit : एक्स

इसमें खलनायक मुजान, डेमन किंग, नायक तंजीरो और डेमन स्लेयर कॉर्प्स पर हमला करता है और उन्हें इनफिनिटी कैसल की भूलभुलैया में फंसा देता है।

Image Credit : एक्स

साथ ही आपको बताते चलें कि 'डेमन स्लेयर' को (Trilogy) के पहले अध्याय के रूप में रिलीज किया गया है।

Image Credit : एक्स

‘परदेस’ से लेकर ‘लज्जा’ तक, महिमा चौधरी ने इन फिल्मों में निभाए दमदार किरदार

सोशल मीडिया
Read Now