अमर उजाला
Sat, 30 August 2025
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करते हुए 7.25 करोड़ रुपये कमाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 40-50 करोड़ रुपये है।
फिल्म को लेकर दर्शकों द्वारा ठीक-ठाक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। साथ ही यूजर्स ने कहा कि यह फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की कॉपी नहीं है, लेकिन 'परम सुंदरी' की कहानी थोड़ी कमजोर बताई जा रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली पांच फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो 'थैंक गॉड' को छोड़ 'परम सुंदरी' सबसे आगे रही।
वहीं जान्हवी कपूर की पिछली पांच फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो 'परम सुंदरी' ने 'देवरा पार्ट 1' को छोड़ सभी को पछाड़ दिया।
'परम सुंदरी' फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह साउथ और नार्थ की लव स्टोरी पर आधारित है।
'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा मनजोत सिंह, संजय कपूर और रेन्जी पणिक्कर जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं।
नन्हे जॉय के साथ देवोलीना मना रहीं गणपति उत्सव, देखिए तस्वीरें