100 करोड़ से बस कुछ कदम दूर ‘लोका चैप्टर 1’, जानें मंगलवार का कलेक्शन

अमर उजाला

Wed, 10 September 2025

Image Credit : एक्स

मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं।

Image Credit : यूट्यूब

'लोका चैप्टर 1' एक वुमन सुपरहीरो जॉनर की फिल्म है, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिका में हैं।

Image Credit : एक्स

इस फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 5.9 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image Credit : एक्स

अभी तक 13 दिनों में इस फिल्म ने कुल  93.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Image Credit : एक्स

बहुत जल्द ‘लोका चैप्टर 1’ फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Image Credit : यूट्यूब

इस फिल्म को साउथ एक्टर दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्टर डोमिनिक अरुण हैं।

Image Credit : एक्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये है।

Image Credit : यूट्यूब

इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा नस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री, सारथ सभा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 

Image Credit : एक्स

‘द बंगाल फाइल्स’ के लिए शुभ रहा मंगलवार, कमाई में आई मामूली बढ़त

एक्स
Read Now