अमर उजाला
Wed, 10 September 2025
'लोका चैप्टर 1' एक वुमन सुपरहीरो जॉनर की फिल्म है, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 5.9 करोड़ रुपये कमाए थे।
अभी तक 13 दिनों में इस फिल्म ने कुल 93.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
बहुत जल्द ‘लोका चैप्टर 1’ फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
इस फिल्म को साउथ एक्टर दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्टर डोमिनिक अरुण हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये है।
इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा नस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री, सारथ सभा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
‘द बंगाल फाइल्स’ के लिए शुभ रहा मंगलवार, कमाई में आई मामूली बढ़त