अमर उजाला
Sun, 14 September 2025
जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म ने शनिवार यानी कि दूसरे दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
वहीं फिल्म ने शुक्रवार को भी 13 करोड़ रुपये ही कमाए थे।
'डेमन स्लेयर' ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इस फिल्म की टक्कर कमाई के मामले में साउथ फिल्म 'मिराय' से हो रही है। पहले दिन 'डेमन स्लेयर' आगे थी, लेकिन दूसरे दिन यह 'मिराय' से पिछड़ गई।
'डेमन स्लेयर' फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन में भी रिलीज हुई है।'
फिल्म की कहानी मशहूर मंगा सीरीज Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba के इनफिनिटी कैसल आर्क पर आधारित है।
मिराय की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, शनिवार को छाप डाले करोड़ों