अमर उजाला
Tue, 16 September 2025
जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की थी।
फिल्म ने सोमवार को 3.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि इसने रविवार को 14 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह दिखाता है कि फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
'डेमन स्लेयर' ने 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 44.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
'डेमन स्लेयर 'फिल्म जापानी, अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन में भी रिलीज हुई है।
फिल्म की कहानी मशहूर मंगा सीरीज Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba के इनफिनिटी कैसल आर्क पर आधारित है।
पहले सोमवार को लुढ़की ‘मिराय’ की कमाई, चार दिनों में पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा