सोमवार को धड़ाम हुई ‘डेमन स्लेयर’ की कमाई, जानें कलेक्शन

अमर उजाला

Tue, 16 September 2025

Image Credit : एक्स

जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं।

Image Credit : एक्स

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की थी।

Image Credit : एक्स

फिल्म ने सोमवार को 3.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि इसने रविवार को 14 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image Credit : एक्स

यह दिखाता है कि फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।

Image Credit : एक्स

'डेमन स्लेयर' ने 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 44.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Image Credit : एक्स

'डेमन स्लेयर 'फिल्म जापानी, अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन में भी रिलीज हुई है।

Image Credit : एक्स

फिल्म की कहानी मशहूर मंगा सीरीज Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba के इनफिनिटी कैसल आर्क पर आधारित है।

Image Credit : एक्स

पहले सोमवार को लुढ़की ‘मिराय’ की कमाई, चार दिनों में पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

एक्स (ट्विटर)
Read Now