अमर उजाला
Mon, 9 June 2025
कमल हासन अभिनीत ‘ठग लाइफ’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं।
'ठग लाइफ' ने बीते रविवार को 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं शनिवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये की कमाई थी, जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की थी।
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अभी तक 36.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'ठग लाइफ' वीकएंड पर थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, क्योंकि रविवार के दिन निर्माताओं को इसके कलेक्शन में बढ़ोत्तरी की उम्मीद थी। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ।
यह एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा जॉनर की फिल्म है। इसके जरिए कमल हासन और मणिरत्नम नायकन ने 36 साल बाद एक साथ फिल्मी पर्दे पर वापसी की है।
कमल हासन की यह फिल्म सिनेमाघरों में हिंदी समेत तमिल, तेलुगु भाषा में पैन इंडिया रिलीज हुई है।
फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नस्सर, अली फजल और रोहित सराफ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
बच्चों के साथ बच्ची बनीं अक्षरा, तृप्ति डिमरी का बोल्ड लुक, देखिए तस्वीरें