अमर उजाला
Wed, 10 September 2025
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।
इस फिल्म ने बीते दिन मंगलवार को 1.29 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
'द बंगाल फाइल्स' ने अभी तक 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 9.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इसके अलावा फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी धीमी शुरुआत करते हुए मात्र 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें 16 अगस्त 1946 में बंगाल में हुए डायरेक्ट एक्शन को दिखाया गया है, जिसमें कई मासूम लोगों की हत्या कर दी गई थी।
इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर रंधावा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
प्राजक्ता कोली ने रद्द की नेपाल यात्रा, शेयर किया इमोशनल नोट