अमर उजाला
Thu, 11 September 2025
रिलीज के पहले से ही विवादों में रही फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को थिएटर्स में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं।
फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली, लेकिन इसका असर बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिख रहा है।
फिल्म छठे दिन ही लाखों में सिमटती नजर आ रही है, क्योंकि इसने बीते दिन बुधवार 99 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
वहीं इस फिल्म ने मंगलवार को 1.35 करोड़ रुपये कमाए थे।
'द बंगाल फाइल्स' ने अभी तक 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 10.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसे 16 अगस्त 1946 में बंगाल में हुए डायरेक्ट एक्शन डे पर केंद्रित रखा गया है।
साथ ही फिल्म में नोआखली में हुए संघर्षों को भी दिखाया गया है।
इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर रंधावा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
चारू असोपा ने एक्स हसबैंड संग फिर शेयर की बैंकॉक वेकेशन की तस्वीरें