टीवी की सीता को कैसे मिले अपने 'राम'?

अमर उजाला

Thu, 18 April 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम

मशहूर टीवी अभिनेत्री देबिना बनर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम
देबिना ने तमिल टीवी शो 'मायावी' से एक्टिंग डेब्यू किया था, इसके बाद वह 'मयूरी नारायण' और कई अन्य टीवी शो में नजर आईं
Image Credit : इंस्टाग्राम

देबिना को वर्ष 2008 के टीवी शो 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है

Image Credit : इंस्टाग्राम
इस शो में गुरमीत चौधरी श्रीराम बने नजर आए, दोनों की जोड़ी खूब हिट रही
Image Credit : इंस्टाग्राम
देबिना और गुरमीत की दोस्ती, प्यार में बदलने लगी, दोनों ने शादी का फैसला लिया, लेकिन परिवार इनके खिलाफ था
Image Credit : इंस्टाग्राम

देबिना और गुरमीत ने परिवार से छिपकर 2009 में शादी रचाई, इसके दो साल बाद परिवार के सामने शादी रचाई, कपल के दो बेटियां हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद का एक और बवाली लुक! यूजर्स ने लगाई क्लास

सोशल मीडिया
Read Now