अमर उजाला
Mon, 15 December 2025
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
अब अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।
10वें दिन अपने दूसरे रविवार को ‘धुरंधर’ ने रिकॉर्ड 59 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इसके साथ ही 10 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन 351.75 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
इससे पहले अपने दूसरे शनिवार को भी फिल्म ने 53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
‘धुरंधर’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने 28 करोड़ रुपए के साथ अपनी शुरुआत की थी।
आदित्य धर द्वारा निर्देशत ‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, कई लोगों ने फिल्म को प्रोपेंगेडा फिल्म बताकर इसकी आलोचना भी की है।
वन पीस में श्रेया सरन ने दिखाए जलवे, एली अवराम ने ली मिरर सेल्फी