अमर उजाला
Mon, 8 December 2025
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है।
पहले और दूसरे दिन अच्छा करने के बाद अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 28.60 करोड़ रुपए के साथ अपनी शुरुआत करने वाली ‘धुरंधर’ की कमाई में लगातार इजाफा ही हो रहा है।
रणवीर सिंह की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपए बटोरे वहीं अब फिल्म ने तीसरे दिन 43 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
अब फिल्म की कुल कमाई 103 करोड़ हो चुकी है, यानी फिल्म ने तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
‘धुरंधर’ के जरिए रणवीर सिंह ने लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।
पहले दिन 28.60 करोड़ रुपए की कमाई करने के साथ ही ‘धुरंधर’ रणवीर के लिए सबसे बड़ी ओपनर तो बन ही चुकी है।
फिल्म में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
इन प्रतिभागियों से था गौरव खन्ना का करीबी मुकाबला